बस्ती । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुण्डेरवा आगमन से पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, एसएलएफ संयोजक दीनदयाल त्रिपाठी, अभयदेव शुक्ल, नन्दीश्वरदत्त ओझा आदि को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि उन्होेने वाल्टरगंज चीनी मिल के गन्ना किसानों, मिल श्रमिकों के भुगतान, दर्ज मुकदमों की वापसी, आदित्य तिवारी हत्याकाण्ड के सीबीआई जांच की मांग और ब्राम्हणों का जनेऊ उतारकर अपमानित किये जाने का मुद्दा उठाया था। कहा कि योगी सरकार में सच कहने की लोगों को कीमत चुकानी पड़ रही है। लोकतंत्र में मुद्दों पर विरोध और समर्थन हमारा नैतिक अधिकार है, इसे हमसे नहीं छीना जा सकता। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा को कुचलने का दुस्साहस युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और मुद्दों पर जन संघर्ष जारी रहेगा।