बस्ती,। सामाजिक सरोकारों एवं आम जनमानस को स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से शुक्रवार को रोडवेज तिराहे पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में भागीदारी कर रहे जीवीएम कानवेन्ट के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों का ध्यान खींचा, पम्फलेट बांटे और वाहन चालकों को रोककर उनसे हाथ जोड़कर वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील किया।
प्रबंधक संतोष सिंह ने स्कूली छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि उनकी इस अपील से सड़क हादसों में 70 फीसदी कमी लाई जा सकती है। साथ ही जागरूकता से मृत्यू दर में भी कमी लाई जा सकती है। इससे पहले टीएसआई कामेश्वर सिंह ने फीता काटकर अभियान की शुरूआत की और कहा कि देश में रोजाना करीब 400 लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं, ये संख्या जागरूकता से कम की जा सकती है। इसके लिये सभी को आगे आना होगा और एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुये लोगों को सावधान करना होगा।
उन्होने कहा यातायात नियमों के साथ ही चालकों को ट्रांफिक सेंस विकसित करना होगा। टीएसआई ने फाउण्डेशन और जीवीएम कानवेन्ट के मिले जुले प्रयासों की सराहना की। डा. एलके पाण्डेय, डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ऐसे मामलों को लेकर संवेदनशील है जिससे लोगों की असमय मौतें रोकी जा सकती हैं। इसी दिशा में यह भी एक प्रयास है। उन्होने कहा इसी तरह सभी को संवेदनशील होना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने यातायात सुरक्षा से जुड़े और भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। बीएन मिश्रा, रणविजय सिंह, अजय श्रीवास्तव, अमर सोनी, अनिल पाण्डेय, मनौव्वर हुसेन, जी रहमान, रजत सरकारी, अजय राव, शिवेश शुक्ला, सलमान, सुयेश प्रताप सिंह, विशाल गिरि, उमंग शुक्ला आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में येगदान दिया। अंत में फाउण्डेशन के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताते हुये यह सिलसिला जारी रखने का संकल्प लिया।
यातायात के प्रति लोगो को जागरूक किया गया
0
November 08, 2019
Tags