बस्तीः (लवकुश यादव) बनकटी नगरपंचायत अध्यक्ष बेद कला के नेतृत्व में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें भास्कर पाठक द्वारा पिछले कार्ययोजनाओं को पढ़ कर सुनाते ही सभासदों ने इतराज किया कि हम सभी के कार्ययोजनाओं को शामिल नहीं किया गया है। अगली बैठक में उन सभी कार्ययोजनाओं को शामिल करने की मांग की गयी,
मामला बढ़ते देख विधायक रवि सोनकर ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। अधिशासी अधिकारी अमरजीत सिंह ने बैठक को समाप्त करते हुए अगली बोर्ड बैठक में आम सहमति से कार्ययोजना देने को कहा। विधायक रवि सोनकर ने कहा कि अगली बोर्ड बैठक में समाज कल्याण, विद्युत विभाग, खाद्यान विभाग, खेलकूद आदि विभागों के कर्मचारी शामिल हो जिससे सभासदों के समस्यायों का त्वरित निस्तारण हो तथा सभासदों के ही सहमति से कार्ययोजनाओं को पास किया जाय। बैठक में मुख्य रूप से हमीदुल्लाह खान, कौशल चौधरी, विपिन त्रिपाठी, संतोष कुमार, बृजेश कुमार चौधरी, मालती देवी, जोखन चौधरी, डाक्टर अनिल मौर्या, आलोक कुमार शुक्ला, अनूप उपाध्याय, सूरसती देवी, सुनीता, विद्या देवी आदि शामिल रहीं।