महाराजगंज। महाराजगंज में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर को नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मामला जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बच्ची ट्यूशन पढ़ने जाती थी, इसी दौरान टीचर ने छात्रा से रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। जब छात्रा ने आपबीती बताई तब जाकर परिजनों को मामले के बारे में जानकारी हुई।
परीजनों में मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि पहले आरोपी शिक्षक और उसके परिजनों ने पांच हजार रुपए लेकर समझौता करने के लिए दबाव बनाया था। पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।