बस्ती । वार्षिकोत्सव छात्रों के सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का उचित मंच है जहां से वे देश, समाज, संस्कृति, सभ्यता के बारे में अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही सार्थक संदेश देते हैं। यह विचार कैविनेट मंत्री श्रीराम चौहान ने सेण्ट्रल एकेडमी के वार्षिक उत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
गणेश वंदना, स्वागत गीत, हनुमान चालीसा, महाभारत, कत्थक, वॉलीवुड थीम, कृष्णा, सांईराम, ब्लैक थीम, ' बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, डांडिया, नाटक, राजस्थानी नृत्य, भोजपुरी, किसान, इंगलिश ड्रामा, पुलवामा अटैक जैसे अनेक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। छात्र अंशिका, मोहम्मद अफजल, शिवम्, आयुष, आदर्श, ऋद्धि, सोनम, सिद्धि, वंशिका, उत्कर्ष, रिद्धिमा, जय श्री आदि की प्रस्तुतियां सराही गई। कत्थक सम्राट हनुमान जी महाराज, संगीतज्ञ दिलीप कुमार, मुंशीखान, कोरियोग्राफर रॉकी, फिरोज ने कुशल मार्गदर्शन किया। छात्रों ने देश के विभिन्न प्रान्तों, धर्मों, समुदायों में विविधता में एकता का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, सी.ए. चन्द्रप्रकाश शुक्ल, डीआईजी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने छात्रों के प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये कहा कि संयम, संस्कार ही वह पंूजी है जिससे भविष्य को गढा जाना चाहिये। विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश का छात्रों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
सेण्ट्रल एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक उमाशंकर तिवारी, प्रबंधक जे.पी. तिवारी, निदेशक सीमा तिवारी आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
वार्षिकोत्सव में अज्जू हिन्दुस्थानी, पवन कसौधन, अखण्ड प्रताप, सरोज मिश्र, उदयभान सिंह, अजय सिंह गौतम, अशोक शुक्ल, अनूप खरे, सन्तोष सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, जगदीश मिश्र, अरविन्द पाल के साथ ही अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। प्राचार्य ए.के. श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजन में उप निदेशक सुधीर श्रीवास्तव, दीपाकंचन, अनुज तिवारी, शिखा मिश्र, दिव्या शुक्ल, दीपिका सागर, शान्या श्रीवास्तव, मयूरी तिवारी, आनन्द चौरसिया, उजमा, शैलेन्द्र, संगीता, सुधा, युक्ती तुलस्यान, वंदना सिंह, अमर प्रताप, आबिद, अरशद, कमलोज मिश्र, अर्पिता सिंह, प्रतिमा सिंह, हिमांशी, राजपाल, गौरव शर्मा आदि ने योगदान दिया।