बस्ती।माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुंडेरवा शुगर मिल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएमएस विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली को वहां उपस्थित जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी सहित समस्त अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई रंगोली का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के मंच के ठीक सामने स्थित डी में गोरखनाथ मंदिर की भव्य आकर्षक रंगोली रही। मिल प्रबंधन द्वारा सभी 75 बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं में यशी सिंह,श्रीति सिंह,श्रुति खरे,लायबा खान,आंशिक चौधरी, कल्याणी,रिया पांडेय, साक्षी जयसवाल, यशी दुबे ,हलीमा हुसैन ,मोहम्मद एहतेशाम श्याम ,मानसी मिश्रा, श्रुति जायसवाल, कोमल गुप्ता फरीन खान राशि पांडे सृजन खरे , उमम खान, निमिषा पटेल, आकांक्षा सिंह तनु सिंह, युवराज सिंह, सचिन यादव, वैभव सिंह, स्वाति ,अश्वनी पांडे, आशीष सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं में सोनल मिश्रा, सूरज श्रीवास्तव, कृतिका मिश्रा, सुषमा श्रीवास्तव ,हर्षिता यादव ,आदि उपस्थित रहे।