बस्ती । पूर्वान्चल में तेजी से फैल रहे डेगूं के जानलेवा बीमारी के इलाज में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल वरदान साबित हो रहा है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल में अब तक डेगूं के 50 मरीजों का सफल उपचार हो चुका है और वे स्वस्थ है।
श्री चौधरी ने बताया कि जिस डेगूं की बीमारी के कारण लखनऊ, दिल्ली तक के हास्पिटल मरीजों को बचा पाने में विफल हो रहे हैं ऐसे मेंं श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम मरीजों की जान बचाने में सफल हो रही है और तीन से चार दिन के उपचार में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे है।
बताया कि नगर की सरिता पाण्डेय, निर्णय सिंह, डुमरियागंज के इंजमाम अली, वाल्टरगंज की प्रेमा देवी, गोण्डा के जितेन्द्र, वंदना, गौर के राम बहादुर यादव, सिद्धार्थनगर के अंकित त्रिपाठी, पिंकी आदि का सफल इलाज किया जा चुका है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने पूर्वान्चल वासियों का आवाहन किया कि डेगूं का लक्षण मिलते ही बाहर दौड़ने की जगह श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों की कुशल टीम 24 घंटे तैयार रहती है।