बस्ती। जीवन का उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ नही,समूह का विकास करना होना चाहिए,यह विचार संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने व्यक्त किया,वे सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी को कार्यभार ग्रहण करवा रहे थे।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री सिद्दीकी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट डॉ बृज भूषण मौर्य,जिला स्काउट कमिश्नर यस बी सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल,कौंसलर अबू अनस मेकरानी आदि के साथ स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों में तेजी लाने के लिए चर्चा किया।
कहा कि मण्डल के हर विद्यालय तक स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को संचालित करने की प्रतिबद्धता एवं मैसेंजर ऑफ पीस,फ्री बीईंग मी,सर्फ स्मार्ट के साथ ही जनपद,मण्डल,प्रदेश एवं नेशनल स्तर के कार्यक्रमों को प्रमुखता से अंजाम दिया जायेगा।
जिला उप सचिव एवं जिला ब्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह,स्काउट मास्टर भूपेश सिंह,एम पी त्रिपाठी,यस पी वर्मा,बीपी आनन्द,अरविन्द यादव,रमेश कुमार चौरसिया,अमर चन्द्र वर्मा,आजीवन सदस्य आशीष श्रीवास्तव,मेहताब आलम,अध्यक्ष रोटरी क्लब आशीष कुमार,रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव,विकास भट्ट,निर्मला श्रीवास्तव, संगीता, शीबा इद्रीशी,अजित अग्रहरि,रिजवान अहमद, राम कुमार निषाद, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर ने संभाला कार्यभार
0
November 13, 2019
Tags