बस्तीः। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिविल लाइन स्थित विवाह मंडप में 111 जोड़े एक दूजे के हो गए। सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, सीपी शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, आईजी आशुतोष व डीएम आशुतोष निरंजन वैवाहिक पगड़ी पहनकर घराती-बाराती बने।
पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों के बीच विवाह कराया। विभाग की तरफ से भोजन व जलपान की व्यवस्था हुई। डीएम आशुतोष निरंजन ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना गरीब की कन्याओं के लिए वरदान है। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासद हरीश द्विवेदी ने व्यक्त किया। उन्होने ने कहा कि इसके अन्तर्गत प्रशासन विवाह कार्यक्रम आयोजित करता है। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुए देता है तथा विवाह करने वाली कन्या के खाते में 35 हजार रूपया भी दिया जाता है। उन्होने कहा कि जिस नव दम्पत्ति के पास गैंस का कनेक्शन नही है उन्हें उज्जवला येजना के तहत गैस कनेक्शन भी दिलाया जायेंगा।