बस्ती' यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा 2020 के लिए जारी 117 परीक्षा केंद्रों की सूची 61 सहायता, 52 वित्तविहीन तथा चार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है। 2019 में कुल 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें राजकीय एक, सहायता प्राप्त 50 तथा वित्तविहीन 87 विद्यालय शामिल थे। इस बार जारी परीक्षा सूची पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। प्रबंधकों का आरोप है कि रिश्वत और रसूख की बुनियाद पर नियमों को दरकिनार कर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।
कई बार बदनाम हो चुके विद्यालयों को जहां परीक्षा केन्द्र बनाया गया है वहीं कई वर्षों से बेदाग रहे केन्द्रों को बेवजह अपात्र घोषित कर दिया गया है। खबर ये भी है कि सत्ताधारी दल के नेताओं के इर्द गिर्द रहने वाले प्रबंधकों द्वारा संचालित विद्यालयों को प्राथमिकता दी गयी है। सभी सुविधाओं से सम्पन्न और वर्षों से निर्विवाद परीक्षा सम्पन्न कराते आ रहे गोटवा स्थित गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज को भी इस बार केन्द्र नही बनाया गया है। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा है कि विद्यालय पिछले 10 वर्षो से आदर्श परीक्षा केन्द्र रहा है और सभी मानक पूरे करता है। पत्र में कहा गया है कि गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज में छात्रायें अध्ययन करती हैं और उनकी परीक्षा भी इसी केन्द्र पर शासन के नियमानुसार होती आयीं है। इस वर्ष बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के विद्यालय के परीक्षा केन्द्र को न जाने किस दबाव प्रभाव में निरस्त कर दिया गया। डा. वी.के. वर्मा ने आग्रह किया है कि पुनः जांच और निरीक्षण कराकर गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र सुनिश्चित किया जाय जिससे छात्राओं को परीक्षा देने में असुविधा न होने पाये।