बस्ती।पूर्व माध्यमिक अहरा विकास क्षेत्र बनकटी के परिसर में चल रहे दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रंगा रंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा ,विकास क्षेत्र दुबौलिया की अंशिका ने दौड़ में लगातार तीन सफलता प्राप्त कर के चैंपियन बनी।
बेसिक बाल क्रीड़ा रैली में प्राथमिक बालक संवर्ग में 50 मीटर दौड़ में अब्दुल रहीम बहादुरपुर प्रथम व अमरजीत सल्टौआ दित्तीय, 200 मीटर दौड़ में अब्दुल रहीम बहादुरपुर प्रथम व बृजेश सल्टौआ दितीय, 200 मीटर दौड़ में सज्जाद अली बहादुरपुर प्रथम व विक्रम कप्तानगंज दित्तीय ,400 मीटर दौड़ में रहीम बहादुरपुर प्रथम व अरविंद कप्तानगंज दितीय, कबड्डी में रामनगर प्रथम व सल्टौआ द्वितीय, खो खो में बहादुरपुर प्रथम व बनकटी दितीय, प्राथमिक बालिका संबर्ग में 50 मीटर दौड़ में अंकिता बहादुरपुर प्रथम व निधि कप्तानगंज दितीय, 100 मीटर दौड़ में अंकिता बहादुरपुर प्रथम व आंचल बनकटी दितीय, 200 मीटर दौड़ में अंकिता बहादुरपुर प्रथम व अंशु दुबौलिया दितीय, कबड्डी में दुबौलिया प्रथम व कप्तानगंज दितीय, पूर्व माध्यमिक बालक संवर्ग 100 मीटर दौड़ में श्याम बनकटी प्रथम व राहुल गिरी बस्ती सदर दितीय, 400 मीटर दौड़ में राहुल गिरी बस्ती सदर प्रथम व बब्बू सल्टौआ द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में उमेश दुबौलिया प्रथम व राहुल गिरी बस्ती सदर दितीय, लंबी कूद में अजय कुमार कुदरहा प्रथम व बब्बू सल्टौआ दितीय, वॉलीबॉल में मोहम्मद अयान बनकटी प्रथम व अफरोज बस्ती सदर दितीय, समूह गान में बनकटी प्रथम व दुबौलिया दितीय, लोक नृत्य में बनकटी प्रथम व दुबौलिया दितीय, राष्ट्रीय एकाकी में बनकटी प्रथम व दुबौलिया द्वितीय, लोकगीत में दुबौलिया प्रथम व बनकटी दितीय, कबड्डी में बस्ती सदर प्रथम व बहादुरपुर दितीय, योगा में बनकटी प्रथम व बहादुरपुर दितीय, पूर्व माध्यमिक बालिका सवर्ग के 100 मीटर दौड़ में अंशिका दुबौलिया प्रथम व किरन बहादुरपुर दितीय, 400 मीटर दौड़ में अंशिका दुबौलिया प्रथम व किरन बहादुरपुर दितीय, 600 मीटर दौड़ में अंशिका दुबौलिया प्रथम व रोशनी बहादुरपुर दितीय, लंबी कूद में प्रिया बनकटी प्रथम व प्रतिभा यादव दुबौलिया दितीय, ऊंची कूद में सल्टौआ प्रथम व अंजनी दुबौलिया दितीय,समूह गान में बनकटी प्रथम व दुबौलिया द्वितीय, लोक नृत्य बनकटी प्रथम व बहादुरपुर दितीय रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के देख रेख में चल रही रैली को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा,राम बहादुर वर्मा,अनिल कुमार मिश्र, कपिलदेव दूबे,गरिमा यादव,अनीता तिवारी हेमलता त्रिपाठी,अंजनी कुमार सिंह,श्याम बिहारी,अखिलेश सिंह,जिला ब्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह,मंत्री बाल कृष्ण ओझा,कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव,सुधीर तिवारी,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय,रवि श्रीवास्तव,ब्लाक ब्यायाम शिक्षक राघवेंद्र शरण पाण्डेय,रमेश सिंह,मनीष कुमार मिश्रा,अरविंद यादव,संतोष सिंह,रमेश कुमार चौरसिया,जितेंद्र कुमार वरुण,अखिलेश यादव,भीमसेन सिंह सिंह,सुरेंद्र शर्मा,सतीश यादव,ज्योति श्रीवास्तव अतुल कृष्ण राज,आशा त्रिपाठी,शांति यादव, अशोक मौर्य, उमाकांत शुक्ला,नीरज,राम सुधाकर पांडेय,अरुण कुमार सिंह,सरोज सिंह,अनिता द्विवेदी,अमरेंद्र कुमार सिंह,बीपी आनंद,रिंकू कुमार,कंचन चौधरी आशुतोष पांडेय,केशव राम,विनोद कुमार आदि का रैली सम्पन्न कराने में योगदान रहा।