बस्ती । सामाजिक, सांस्कृतिक, विधि क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिये प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा को उनके योगदान के लिये प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा एक जागरूक नागरिक, समर्थ अधिवक्ता के रूप में जहां जन सरोकारों से सीधे जुड़े हैं वहीं विदेशों में भी वे अपनी दक्षता का लोहा मनवा रहे हैं। कहा कि 73 वर्षीय श्याम प्रकाश अमेरिका, कनाडा, मलेशिया के शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में व्याख्यान दे चुके हैं।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अध्यक्ष मो. वसीम अंसारी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, डा. कमलेश पाण्डेय, डा. राम दुलारे पाठक, ई. प्रेमशंकर शुक्ल, कमलापति पाण्डेय, बटुकनाथ शुक्ल, भद्रसेन सिंह 'बंधु' पं. चन्द्रबली मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, सुनील रानी श्रीवास्तव आदि ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा सदैव रचनात्मक गतिविधियों में क्रियाशील रहते हैं। समाज का दायित्व है कि ऐसे लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाय। यह सकारात्मक पहल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजमत अली सिद्दीकी, सागर गोरखपुरी, डा. राम मूर्ति चौधरी, डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' नरेन्द्र भाटिया, ताजीर वस्तवी, प्रो. बालकृष्ण लाल श्रीवास्तव, डा. सत्यदेव त्रिपाठी, डा. आनन्द स्वरूप, पेशकार मिश्र, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, शव्वीर अहमद, विकास भट्ट, रामचन्द्र राजा, रामचन्द्र शुक्ल, पंकज सोनी, कृष्ण गोपाल कुमार, दीनानाथ यादव के साथ ही अनेक साहित्यकार, कवि, समाज के विशिष्टजन शामिल रहे।
रचनात्मक योगदान के लिये सम्मानित हुये वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश
0
November 30, 2019
Tags