बस्ती।डिजिटल क्रांति और सोशल मीडिया के चलते लोगों की पुस्तकों की दूरियां बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते नई -नई विकलांगता भी सामने आ रही है। यह बातें दिव्यांगता पुनर्वास विशेषज्ञ अमरेश चंद्रा ने बस्ती पुस्तक मेला न्यास व जॉन डियर एस पी ऑटोमोबाइल्स द्वारा प्रेस क्लब में आयोजितपुस्तक मेले के दौरान पुस्तकों के महत्व विषय पर आयोजित परिचर्चा में कही। उन्होंने कहा कि पुस्तकों से दूरी के चलते बच्चों के आंखों की पुतलियों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है और मानसिक रोग बढ़ रहे हैं
ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों में अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकों से जोड़ने की पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने की पहल करें। क्यों कि पुस्तकें ना केवल मानसिक विकास करती है बल्कि वह शारीरिक व सामाजिक विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तकों की दुनिया विस्तृत है इससे हमारी कल्पना शक्ति को बढ़ावा मिलता है। उन्हों ने कहा कि हमें बच्चों को पुस्तक मेलों के भ्रमण के लिए प्रेरित करना होगा। यहां उन्हें पाठ्यक्रम से इतर पुस्तकों से ना केवल रूबरू होने का मौका मिलेगा बल्कि वह अपनी पसंद की पुस्तकों का चयन भी कर सकेंगे। कृषि विभाग से जुड़े मार्कण्डेय मिश्रा ने कहा कि पुस्तकें चरित्र निर्माण के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम है । इसलिए डिजिटल माध्यमों को छोड़कर पुस्तकों की तरफ अग्रसर होना होगा। आयोजक मंडल से जुड़े भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज ने लोगों से अपील की कि वह अपने साथ अपने बच्चों को पुस्तक मेले का भ्रमण के लिए साथ जरूर लाएं। आयोजक बृहस्पति पाण्डेय ने कहा कि आज वह जिस स्थान पर है उसमें पुस्तकों का महत्वपूर्ण योगदान है। आयोजक सचिन्द्र शुक्ल ने पुस्तको को जीवन का सबसे सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि भले ही लोग आप का साथ छोड़ दे परन्तु पुस्तको से अर्जित ज्ञान कभी आप का साथ नही छोड़ता । आज दूसरे दिन पुस्तकों के स्टाल पर पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली।लोगों ने अपने साथ अपने बच्चों के पसंद की किताबें भी खरीदी। पुस्तक मेले में प्रमुख रूप से संस्कृति प्रकाशन वाराणसी से जुड़े अभिनव चतुर्वेदी, राम कृष्ण मठ प्रकाशन लखनऊ से शशांक शुक्ला, वाणी प्रकशन से अमूल्य रत्न शुक्ल, डायमंड बुक्स से सूरज , गीता प्रेस ,के विशाल तिवारी सहित अनूप जितेंद्र कौशल सिंह राममूर्ति मिश्रा सहित अनेकों पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।
..................................
बस्ती- कल जॉन डियर ट्रैक्टर व एस पी ऑटोमोबाइल्स बस्ती द्वारा 10 बजे से किसान सम्मान व कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। पुस्तक मेला न्यास के अध्यक्ष अखिलेश दूबे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर , कुशीनगर, बलिया, से प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस भी है इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है।
जिसमें, आयुर्वेद, होम्योपैथ, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा आदि के निःशुल्क शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें लोगों का निःशुल्क इलाज व सुगर, वजन आदि की जाँच भी की जायेगी। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।