बस्ती । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के तत्वाधान में आयोजित हो रहे बस्ती मिनी मैराथन दौड़ जो कि पर्यावरण को समर्पित है के सन्दर्भ में अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय को संबोधित करते हुए लिखे पत्र के माध्यम से आयोजक मंडल एवं प्रतिभागियों को शुभकामनायें दीं |
पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के सानिध्य और सामंजस्य में जीवन यापन, यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के मूल में है | यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आज की युवा पीढ़ी भी जागरूक और गंभीर है और विभिन्न स्तरों पर प्रशंसनीय प्रयास किए जा रहे हैं|
मुझे उम्मीद है कि "बस्ती मिनी मैराथन" से लोगों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश तो पहुंचेगा ही साथ ही सेहत और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी स्वच्छ स्वस्थ और फिट इंडिया के मंत्र को जीवन में उतार कर ही हम "न्यू इंडिया" के लक्ष्य को सिद्ध कर सकते हैं | मैराथन के आयोजन से जुड़े लोगों और इसमें हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं |
पत्र के सम्बन्ध में भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री का सन्देश सिर्फ नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ ही नहीं बल्कि पूरी बस्ती के लिए गौरव का विषय है और पर्यावरण को समर्पित यह कार्यक्रम आयोजित करने में इस से हमें और ऊर्जा मिली है, देश के मुखिया का यह आशीर्वाद हम सभी के उत्साह को बढाने में कारगर साबित हुआ है | हम सभी इस कार्यक्रम के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने में अवश्य कामयाब होंगे | हमारा पूरा संगठन देश में युवाओं को सामाजिक जिम्मेदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इसी दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं |