बस्ती । शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में दो संगठन पदाधिकारियों एक शिक्षा मित्र की निलम्बन से बहाली सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर संघ पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। बीएसए अरूण कुमार से वार्ता और लिखित आदेश जारी किये जाने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की ज्वंलत समस्याओं पर संगठन गंभीर है। अकारण किसी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बताया कि बीएसए ने जनपद के अध्यापकों के पदोन्नति हेतु सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठता सूची 15 दिवस में प्रेषित करने का खण्ड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी करने के साथ ही राजकुमार सिंह अध्यक्ष गौर, रामलखन दूबे प्रधानाध्यापक को बहाल करने के साथ ही नगर क्षेत्र के 12 शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन भुगतान के आदेश, चन्द्रजीत यादव शिक्षा मित्र के मानदेय भुगतान के आदेश, विकास क्षेत्र हर्रैया के अंग्रेजी माध्यम के तीन विद्यालयों का संसोधन करने की मांग को लिखित रूप में स्वीकार किया । इसी क्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चौधरी ने 10 दिसम्बर तक कार्यालय में प्राप्त समस्त बकाया बिलों का भुगतान कराने का पत्र जारी किया।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने धरना स्थल पर ही रजनीश मिश्र को जनपद का संगठन मंत्री घोषित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, महेश कुमार, आनन्द दूबे, दिवाकर सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, प्रेमलता सिंह, रीता शुक्ल,फैजान अहमद, विनोद यादव, कन्हैयालाल भारती, रामभरत वर्मा, शशिकान्त दूबे, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, शिवेन्दु सिंह, आलोक चौधरी, रजनीश मिश्र, ज्ञान उपाध्याय, मारूफ अहमद, राजेश कुमार, देवेन्द्र वर्मा, हर्षित उपाध्याय, राजेश पाठक, उमाशंकर मणि, सुनील पाण्डेय, दिनेश वर्मा, रवीश मिश्र के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय, शिक्षक शामिल रहे।