अम्बेडकर नगर। टाण्डा विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष टाण्डा नगर अनुराग जायसवाल, बसखारी राजेन्द्र निषाद, हंसवर सुग्रीम कनौजिया, सददरपुर दान बहादुर यादव, जिला प्रतिनधि सुनील पासवान,रमेश गुप्ता, रुद्र उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी का दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ टाण्डा विधायक संजूदेवी व प्रतिनिधि श्याम बाबू के नेतृत्व में कार्यालय पर स्वागत का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे विधायक संजूदेवी ने सभी को अंगवस्त्र भेट किया और श्याम बाबू ने माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर रुद्र उपाध्याय, विद्याराम विश्वकर्मा जी, राम सूरत मौर्या ने कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढाने के लिए सम्बोधित किया। अंत मे सम्बोधित करते हुए श्याम बाबू ने कहा कि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर भाजपा की मजबूती कैसे होगी इसपर का करने की जरूरत है उन्होंने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अवश्वस्त किया और कहा कि जिन कार्यकर्ताओ के दम पर 2014 में लोकसभा अम्बेडकर नगर टाण्डा विधानसभा में भाजपा ने परचम लहराया था उन्हें पद पर सुशोभित कर पार्टी ने स्वागत योग्य कदम उठाया है मैं सभी के लिए यही कहूंगा कि अब हम सबको पार्टी के दिशा निर्देश पर काम कर आगे भी पार्टी के परचम को लहराने की जरूरत है मुझे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी और विधायक जी के आपसी तालमेल से कार्यकर्ताओ को बल मिलेगा और उन्हें किसी भी प्रकार की दुश्वारियों का सामना नही करना पड़ेगा और एक कार्यकर्ता पार्टी से जुड़कर यही चाहता है पदाधिकारी बन्धुओं से उन्होंने आग्रह किया आपको एक प्रयास और करना है कि सरकार की सारी योजनाओं का लाभ जनता तक अधिक से अधिक कैसे पहुचे इसका भी चिंता करना होगा जिस पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है जिसे हम सब पूरी तन्मयता के साथ निर्वाहन करेंगे कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर दिनेश निषाद,सीताराम निषाद,रमेश यादव,सभासद जय प्रकाश यादव,मनोज साहू,मनोज यादव, रामहित वर्मा,रामजन्म वर्मा,मोतीलाल यादव,शुभम सिंह,राकेश गौड़,राकेश सोनकर,अमित गुप्ता,दुर्गेश पाठक,डॉ0मयाराम, अखिलेश श्रीवास्तव ,रामधनी वर्मा ,घनश्याम यादव, जंगबहादुर,पप्पू मांझी,पिंटू मांझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद होकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।
1