बस्ती । नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा मो0 बैरिहवां में कराया जा रहा कार्य लगातार जानलेवा बना हुआ है , सम्बन्धित विभागों के कान पर जूं तक रेंग रहा है । बिजली को सूचना दिये बिना ही नाली में विद्युत पोल होने के बावजूद जेसीबी से खुदाई कर दी, जिससे खम्भा खतरनाक स्थिति में तिरछा हो गया है ।
ज्ञातव्य है कि बैरिहवां में जून से ही नगर पालिका काम करा रहा है । काम की गुणवत्ता से लेकर काम करने के तौर तरीकों से जनता तंग आ चुकी है । पूरा बरसात मोहल्ले को गड्ढे में तब्दील करके रख दिया था ।
आज जेसीबी से की जा रही खुदाई में नाली में लगे विद्युत पोल का ध्यान न रखते हुए खुदाई जारी रखी गयी , परिणामस्वरूप बिजली का खम्भा गिरने की स्थिति में टेढ़ा हो गया । नाली का काम करा रहे लोगों ने पटरा और लकड़ी लगाकर खम्भे को थोड़ा सा सपोर्ट देकर रोकने की कोशिश की है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक है । खम्भा झुकने से खिंचाव से तार टूटने का डर भी होता है, जबकि बिजली बिलकुल चालू है ।
इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से बात की गयी, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए बिजली विभाग से बात करने को कहा । बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता से लेकर जेई तक सभी लोग अनभिज्ञ रहे हैं । विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता और जेई से फोन द्वारा बात करके अवगत कराया गया है । जेई ने कल मंगलवार को निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही की बात कही है ।