बस्ती । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी 21 नवम्बर गुरूवार को दिन में 11 बजे मुण्डेरवा चीनी मिल का उद्घाटन करने के साथ ही एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शुक्रवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मुण्डेरवा मिल परिसर का निरीक्षण करते हुये उद्घाटन के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं मिल अधिकारियों के साथ चर्चा किया।
इस दौरान हेलीपैड के स्थान, जनसभा स्थल आदि को अंतिम रूप दिया गया। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि मुण्डेरवा चीनी मिल के उद्घाटन को लेकर किसानों, क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों में विशेष उत्साह है। अनुमान है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोग एकत्र होंगे।
कहा कि लम्बी प्रतीक्षा और संघर्षो के बाद मुण्डेरवा चीनी मिल बनकर तैयार हुई, इससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और गन्ना किसानों, व्यापारियों के दिन फिर बहुरेंगे। किसान बेसब्री के साथ मिल के उद्घाटन की इन्तजारी कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक दयाराम चौधरी के साथ प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के साथ ही सुरेन्द्र चौधरी, दिनेश पाण्डेय, संतबली चौहान, धर्मराज मौर्या, दिनेश चौधरी, रामतौल, कुंवर पाल, उमाशंकर चौधरी, चन्द्रभूषण पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, आशीष चौधरी, जितेन्द्र राय, बब्लू पाण्डेय, हरिशंकर राय, लालचंद चौधरी आदि शामिल रहे।
मुण्डेरवा मिल का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन 21 को, विधायक दयाराम चौधरी ने किया तैयारियों का निरीक्षण
0
November 15, 2019
Tags