लखनऊ। लखनऊ की रहने वाली अक्षिता मिश्रा ने 13 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया का खिताब अपने नाम कर प्रदेश और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। अगस्त 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर देलीवुड की तरफ से मिस टीन इंडिया 2019 की प्रतियोगिता अयोजित की गई थी, जिसमें अक्षिता मिश्रा ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता के सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले दिल्ली स्थित होटल विवांता ताज, द्वारका में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सदस्य अमर सिंह सहित कई टीवी कलाकार और बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
अक्षिता मिश्रा के पिता नन्द लाल मिश्र लखनऊ के एक प्राइवेट फर्म में मार्केटिंग मैनेजर हैं। मां वीनू मिश्रा एक मिशनरी स्कूल में टीचर हैं। अक्षिता मिश्रा लखनऊ के लोरेटो कान्वेंट स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। अक्षिता बताती हैं कि मेरा और सुष्मिता सेन का जन्मदिन एक ही दिन 19 नवंबर को मनाया जाता है और इस बात को जबसे मैंने जाना है तब से खुद को मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के रूप में देखना शुरू कर दिया। मेरे माता-पिता बचपन से ही मुझे प्रेरित और उत्साहित करते रहते हैं
अक्षिता ने बताया, पिछले साल दिसंबर 2018 जयपुर में आयोजित राजस्थान किड्स फैशन वीक सीजन 1 में भाग लिया था, जिसमे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला। तीन दिन तक चले इस वर्कशॉप ट्रेनिंग में रैंप वाक एवं कॉन्फिडेंस आदि तरह-तरह की विशेष जानकारियां दी गई। इस वर्ष अगस्त 2019 दिल्ली में आयोजित इंडिया किड्स फैशन वीक सीजन 7 में भी भाग लिया और इस तरह से मेरा और आत्मविश्वास बढ़ता गया। इसी के साथ ही मैंने डेलीवुड की तरफ से आयोजित मिस टीन इंडिया 2019 के सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लिया। पढ़ाई के साथ-साथ मैंने इसकी भी तैयारी किया। 13 साल की उम्र में मुझे ये सफलता प्राप्त हुई। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता को देती हूं।