बस्ती । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन सरकार के गठन पर कांग्रेस नेताओं, शिव सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा और शिव सेना जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र, मण्डल प्रमुख संजय प्रधान, जिला संयोजक प्रमोद पाण्डेय आदि ने कहा कि निश्चित रूप में महाराष्ट्र में गठबंधन एक जन केन्द्रित सरकार देने में सक्षम रहेगा और मुख्य मंत्री उद्वव ठाकरे के नेतृत्व में जनहित के अनेक कार्य किये जायेंगे।
महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस के विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, आदित्य त्रिपाठी, डा. वाहिद सिद्दीकी, शेर मोहम्मद, सचिन शुक्ल, पवन वर्मा, इन्द्रपाल सिंह, आकाश आर्य, अंकुर कसौधन, पंकज गौतम, सुधीर यादव, करमवीर बाबा और शिव सेना के अरूण शर्मा, चन्द्रेश सोनी, विनोद आर्य, धर्मेन्द्र यादव, शुभम शर्मा, मनोज यादव आदि शामिल रहे।