मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में 24 वर्षीय युवती को किडनैप कर रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि युवती के दोस्तों ने उसे जबरन कार में बैठाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया। यही नहीं उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देकर फरार हो गए। युवती के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी थानाक्षेत्र का है। एसएचओ संजीव कुमार के मुताबिक, बैचलर आफ साइंस की छात्रा शनिवार की सुबह अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी। भोपा रोड पर आरोपी सुबोध ने अपने दो दोस्तों के साथ उसका कार में अपहरण कर लिया।
युवती की चाचा की तहरीर के मुताबिक, सुबोध और उसके दोस्तों ने छात्रा को तमंचे के बल पर नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद सुबोध ने उसका रेप किया और उसके दोस्तों ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाया। इसके बाद सुबोध और उसके दोस्तों ने छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर छोड़ते दिया और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा।
एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि युवती के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने सुबोध और उसके दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो दोस्तों की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों फिलहाल फरार हैं, तलाश की जा रही है।