बस्ती । उन्नाव जनपद के ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज, मुकदमा दर्ज किये जाने, उत्पीड़न सहित जनपद की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को मंगलवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग किया कि बंद पड़ी वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाने के साथ ही किसानों, मिल श्रमिकों का 54 करोड़ एवं जनपद की चीनी मिलों पर बकाया लगभग डेढ अरब रूपयों का भुगतान व्याज समेत प्राथमिकता के स्तर पर कराया जाय।
भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिलाधिकारी ने समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण और मुण्डेरवा चीनी मिल का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के समय किसानों के प्रतिनिधि मण्डल को शामिल करने का आश्वासन दिया।
11 सूत्रीय मांग पत्र में उन्नाव जनपद के ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज, मुकदमा दर्ज किये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर किसानों को मुआवजा दिलाये जाने, चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का व्याज सहित भुगतान कराने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू कराने, धान क्रय केन्द्रों को शुरू कराकर खरीदारी, भुगतान सुनिश्चित कराने, सिंचाई कार्य हेतु किसानों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की भिन्नता समाप्त करने, बुर्जुग किसानों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समान पेंशन दिये जाने, विधवा, वृद्धा पेंशन, आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त कर पात्रों को लाभ दिलाने, गरीबों को राशन कार्ड और अनाज आदि की सुविधा निष्पक्ष ढंग से उपलब्ध कराने, किसानों के खाते से इन्पेक्शन एवं प्रोेसेसिंग चार्ज बंद की वसूली बंद कराने, कृषि यंत्र और कीटनाशक दवा, बीज आदि के अनुदान में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद कराने, भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दर्ज मुकदमों को वापस कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर, राम मनोहर चौधरी, बंधू चौधरी, नायब चौधरी, त्रिवेनी प्रसाद, राम महीपत, घनश्याम, रामफेर, रामकेश, रामजोखन, दीप नरायन, राम सूरत, करिया प्रसाद, बुधिराम, आशाराम चौधरी आदि शामिल रहे।
किसानों पर लाठी चार्ज की निन्दा, भाकियू ने डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन
0
November 19, 2019
Tags