बस्ती । परमेश्वरदत्त ईश्वरा देवी इण्टर कालेज बेलगड़ी में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी सीनियर वर्ग में इरफान, करन, मनीष, सत्यम, हिमांशु, नमन, अजय, इरशाद, विकास, राहुल प्रथम विजेता रहे। जूनियर वर्ग में निखिल, विक्की, विकास, आदित्य, पीयूष, रौनक, कमलेश विजयी रहे।
एक हजार मीटर दौड में रविकेश प्रथम, मो. इरशाद द्वितीय, मनोज आर्य तृतीय, 100 मीटर दौड़ में सचिन गौतम प्रथम, रितेश गिरी द्वितीय, प्रशान्त तृतीय, मेढक दौड़ में आदिती चौधरी प्रथम, शिवांगी यादव द्वितीय, शिवांगी गौतम तृतीय, कुर्सी दौड़ में खुशी भारती प्रथम, शीतल द्वितीय और रीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में कौशिकी चौहान प्रथम, रंगोली में अवन्तिका गोस्वामी प्रथम,मुस्कान द्वितीय स्थान पर रही। जलेबी दौड़ में तान्या शर्मा प्रथम, शिवानी द्वितीय और मन्देश तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार शुक्ल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। प्रधानाचार्य श्रीमती कमलादेवी शुक्ल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजन में पवन वर्मा, अनिल सोनकर, अनिल यादव, राहुल, फूल कुमार, श्रीमती उमा गौड़, प्रियंका पाण्डेय, शान्ती शर्मा, प्रियंका तिवारी, कु. सुधा, स्नेहा गोस्वामी, गीता त्रिपाठी, नीलम गौड़, कुमारी दीपिका पाठक आदि ने योगदान दिया।
खेल कूद प्रतियोगिता में दिखा छात्रों का कौशल
0
November 19, 2019
Tags