बस्ती । बहुचर्चित छात्रनेता आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर हत्याकांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से निराश घरवालों ने सोमवार को क्रमिक अनशन किया और मंगल वार दोपहर दी बजे से शास्त्री चौक पर आमरण अनशन शुरू दिया है। परिजनों का आरोप लगाया कि हत्या के 40 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है। कप्तानगंज थाने के एंठी निवासी कबीर के बड़े पिता शिव प्रसाद तिवारी ने 13 नवंबर को कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा था। एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने की बात रखते हुए कहा कहा था कि साजिशकर्ताओं के दबाव में पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। शास्त्री चौक पर मंगलवार को कबीर के बड़े पिता के साथ माता-पिता, भाई-बहन आदि परिवार के लोग पहुंचे और आमरण अनशन शुरू कर दिया। अनशनरत वादी मुकदमा शिव प्रसाद तिवारी व भाजपा नेता विनीत तिवारी ने का कहना है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह तक बताने को तैयार नहीं है कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जाती, अनशन जारी रहेगा। इस दौरान ,अभय देव शुक्ला, राजू पांडेय,आशीष शुक्ला, नन्दीश्वर ओझाआदि उपस्थित रहे।
