बस्ती । एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य नरायन उर्फ कबीर तिवारी हत्याकाण्ड के बहुचर्चित मामले में पुलिस कार्यवाही से खफा परिजनों ने 18 नवम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनशन की चेतावनी दिया है।
कबीर तिवारी के बड़े पिता कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ऐंठीडीह निवासी शिव प्रसाद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीआईजी, आईजी आदि उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है।
भेजे पत्र में शिव प्रसाद तिवारी ने कहा है कि गत 9 अक्टूबर 2019 को आदित्य नरायन उर्फ कबीर तिवारी की बदमाशों ने मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन शिव मंदिर के निकट दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अनुराग तिवारी व अभय तिवारी को मौके से गिरफ्तार किया।
पत्र में कहा गया है कि उन्होने जिन लोगों के विरूद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उन्हें न जाने किस दबाव व प्रभाव में गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी आशुतोष पाण्डेय के जाने के बाद स्थानीय पुलिस हत्याकाण्ड मामले में निष्क्रिय हो गई । शिव प्रसाद तिवारी ने पत्र में कहा है कि पुलिस नामजद अभियुक्तों व षड़यंत्रकारियों को बचाने में लगी है। यदि 18 नवम्बर से पूर्व मामले में दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो वे आदित्य नरायन उर्फ कबीर तिवारी के माता पिता, भाई बहन परिजनों के साथ डीएम कार्यालय पर न्याय के लिये पहले क्रमिक एवं जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन को बाध्य होंगे।
कबीर हत्याकाण्डः परिजनों ने लगाया न्याय की गुहार, दिया 18 से अनशन की चेतावनी
0
November 13, 2019
Tags