बस्ती । प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा मंगलवार को डान वास्को स्कूल के परिसर में महारानी लक्ष्मीबाई और देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जयन्ती अवसर पर उनके योगदान पर विमर्श किया गया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् श्रीमती सुमन रानी मिश्रा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई और श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने युगीन समय में देश की रक्षा और विकास के लिये संघर्ष किया। दोनों का योगदान सदैव याद किया जायेगा। बेटियों को उनके जीवन संघर्ष और योगदान से प्रेरणा लेना चाहिये। वे महिला होकर भी डिगी नहीं और चुनौतियों का डटकर सामना किया।
विशिष्ट अतिथि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने महारानी लक्ष्मीबाई और देश श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही छात्रों को प्रेरक कविता सुनाकर ज्ञानवर्धन किया। 'ग्रहण करो विद्या धन इसको चुरा नहीं सकता है चोर, बच्चो बढो प्रगति की ओर' को छात्रों ने खूब सराहा। अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि हम उन महापुरूषों को सदैव याद रखना होगा जिन्होने देश के आन मान शान के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
इसी कड़ी में छात्रों के बीच महारानी लक्ष्मीबाई और देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांश यादव प्रथम, गौरव शुक्ल द्वितीय, सौरभ शुक्ल तृतीय स्थान पर रहे। प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिये राजेश मिश्र और श्रीमती सुमन रानी मिश्र को समाजसेवी रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जर्नादन यादव, तन्मय पाण्डेय, एन.के. वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, सुभाष मणि त्रिपाठी, उमा, प्रियंका पाल, अभिषेक पाण्डेय, उमेश चन्द्र चौधरी, सीमा वर्मा, तस्कीन फातिमा, राजेश कुमार गौड़ के साथ ही अनेक छात्र शामिल रहे।
जयन्ती पर महारानी लक्ष्मीबाई इंदिरा गांधी के योगदान पर विमर्श
0
November 19, 2019
Tags