फाउंडेशन लगाते समय जरूरी है कि आप अपनी स्किन से मैच करता हुआ ही फाउंडेशन लगाएं। वहीं कंसीलर लगाते समय आप दो शेड हल्का शेड को इस्तेमाल करें।
मेकअप करना वास्तव में एक कला है। यूं तो अधिकतर लड़कियों को मेकअप करना पसंद होता है, लेकिन फिर भी उन्हें मेकअप से वैसा लुक नहीं मिल पाता क्योंकि वह मेकअप करते समय कुछ गड़बड़ी कर देती हैं और फिर उसे ठीक करना मुश्किल होता है। वैसे सिर्फ अच्छे से मेकअप करना ही आपके लिए काफी नहीं है। बल्कि आज हम आपको ऐसे कुछ मेकअप हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो मेकअप करना चुटकियों का काम बना देंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में−
बेस पर करें काम
आपके मेकअप बेस पर ही पूरा लुक निर्भर करता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप बेस को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से लगाएं। इसलिए मेकअप से पहले स्किन को क्लीन करके उसे मॉइश्चराइज जरूर करें। साथ ही प्राइमर का भी इस्तेमाल करें। उसके बाद ही फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेशन लगाते समय जरूरी है कि आप अपनी स्किन से मैच करता हुआ ही फाउंडेशन लगाएं। वहीं कंसीलर लगाते समय आप दो शेड हल्का शेड को इस्तेमाल करें।
खूबसूरत लिप्स
अगर आप चाहती हैं कि आपके लिप्स खूबसूरत व भरे−भरे नजर आएं तो इसके लिए व्हाइट लिप पेंसिल को अपने लिपस्टिक के मिडिल पार्ट में अप्लाई करें। इसके बाद कलर लिप लाइनर से अपने लिप्स के कार्नर पर लगाएं। आखिर में इसे ब्लेंड करें। इसके उपर आप लिप ग्लॉस लगाएं।
लाइटिंग का ख्याल
कई बार ऐसा होता है कि आपका मेकअप उतना खूबसूरत नहीं दिखता, जितना वास्तव में दिखना चाहिए। ऐसा गलत लाइटिंग के कारण होता है। इसलिए अगर आप कहीं कार में बाहर जा रही हैं तो पहले नेचुरल लाइटिंग में एक बार खुद को चेक जरूर करें।
ऐसे बनाएं विंग्ड लाइनर
आजकल विंग्ड आईलाइनर का काफी चलन है। लेकिन बहुत सी महिलाएं इसे सही तरह से नहीं बना पातीं। अगर आप विंग्ड लाइनर से परफेक्ट लुक चाहती हैं तो आई पेंसिल की मदद से ऐसा कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले आई पेंसिल की मदद से आउट लाइन बना लें। इसके बाद आप आईलाइनर की मदद से उसे फिल करें। इससे आपको एक परफेक्ट विंग्ड लाइनर लुक मिलेगा। वैसे अगर आप बिगनर हैं तो चम्मच की मदद से विंग्ड लाइनर लुक बना सकती हैं।
रियूज करें मस्कारा
कई बार मस्कारा सूख जाता है और फिर वह बेकार हो जाता है। आप उसे आसानी से रियूज कर सकती हैं। इसके लिए आप मस्कारा ब्रश को धोकर क्लीन करें। आप इससे अपनी आईब्रो को आसानी से शेप दी सकती हैं।
मिताली जैन