बस्ती । गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जाने की मांग किया है। भेजे पत्र में प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा है कि विद्यालय पिछले 10 वर्षो से आदर्श परीक्षा केन्द्र रहा है और सभी मानक पूरे करता है।
पत्र में कहा गया है कि गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज में छात्रायें अध्ययन करती हैं और उनकी परीक्षा भी इसी केन्द्र पर शासन के नियमानुसार होती आयीं है। इस वर्ष बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के विद्यालय के परीक्षा केन्द्र को न जाने किस दबाव प्रभाव में निरस्त कर दिया गया। डा. वी.के. वर्मा ने आग्रह किया है कि पुनः जांच और निरीक्षण कराकर गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र सुनिश्चित किया जाय जिससे छात्राओं को परीक्षा देने में असुविधा न होने पाये।
गौतम बुद्ध मुराली देवी को परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग
0
November 15, 2019
Tags