हर्रैया, बस्तीः पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छावनी थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस एवं स्वाट टीम ने रामजानकी तिराहे से दो लोगो को तीन किलो तीन सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका तीसरा साथी भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंशुमान सिंह, कांसटेबिल हितेश यादव, इरफान अंसारी एवं स्वाट टीम के कांसटेबिल अभिषेक तिवारी तथा देवेन्द्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर रामजानकी तिराहे से हर्रैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर निवासी रवि चौहान उर्फ सुड्ड पुत्र रामपाल तथा हर्रैया बाजार निवासी बडकान उर्फ सोनू पुत्र छेदी को तीन किलो तीन सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि मुरादीपुर निवासी विमलेश पुत्र हरिहर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीनो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तस्करो को न्यायालय के समक्ष पेश किया।