बस्ती।स्वास्थ्य विभाग ने यूआईपी सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनका सहयोग मांगा है। पूरे सहयोग का वादा करने व लोगों में टीकाकरण को लेकर फैलने वाले भ्रम को दूर करने का आश्वासन स्वास्थ्य विभाग को मिला है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की मदद से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पोलियो को भारत से खत्म कर दिया गया है। अगला लक्ष्य जेई को समाप्त करना है। यह सब टीकाकरण के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ बच्चे छूट जाते हैं तो टीकाकरण का चेन टूट जाता है। इससे रोग के फैलने की संभावना बनी रहती है। सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करके ही कई तरह के रोग पर काबू पाया जा सकता है। प्रतिरक्षण अधिकारी नगरीय क्षेत्र बीएन मिश्रा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर थोड़ा बहुत विरोध है, उन क्षेत्रों पर इस बार विशेष जोर दिया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि चार चरणों के अभियान के बाद कोई बच्चा छूटने न पाए।
मौलाना अब्दुल रहीम, मो. शरीफ, मकसूद अहमद, मो. अब्दुल्लाह, हिदायतुल्लाह, मौलाना नोमानी, अजीज अहमद, मो. हसन, सोहबत अली, जमाल अहमद जीलानी, मो. फैजान खान, मो. अकरम, शत्रुधन सिंह, कुलदीप पांडेय सहित यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
---