बस्ती। दिव्यांगजन पुर्नवास के क्षेत्र में पिछले दो दशक से कार्य कर रहे गोपाल कृष्ण अग्रवाल को उनके योगदान को देखते हुये कल्याणं करोति संस्था द्वारा 2 दिसम्बर सोमवार को मथुरा में सम्मानित किया जायेगा।
शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल के संयोजन और मार्ग दर्शन में बस्ती सहित अनेक जनपदों में दिव्यांगों के कल्याण हेतु कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात रहे कि शिक्षित युवा सेवा समिति को 2004 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय, 2010 में भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट संस्था के रूप में पुरस्कृत किया जा चुका है।