लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंंकड़ों के मुताबिक, अकेले यूपी में अब तक 88 लोगों की डेंगू के डंक से मौत हो चुकी है। बीते तीन दिनों में लखनऊ में भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री रमा शुक्ला, गोरखपुर में पूर्व पार्षद सहित तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई।
राजधानी लखनऊ में बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री रमा शुक्ला (35) सहित दो लोगों की मौत हो गई। रमा शुक्ला को आठ दिन पहले बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया। पांच दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद रमा ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया।
पूर्व पार्षद मोतीलाल चौरसिया का लखनऊ में इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के शेखपुर के पूर्व पार्षद मोतीलाल की बीते सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें गोरखपुर के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्लेटलेट्स महज छह हजार मिली। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
डेंगू से बचाव के लिए लगातार फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन ये सब नाकाफी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप खुद अपना बचाव करें। अगर त्वचा पर चकत्ते पड़े, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूड़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी, डायरिया जैसी शिकायत हो तो तुरंत सतर्क हो जाएं और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।