बस्ती । नौकरी दिलाने के नाम पर दामाद से 10 लाख रूपये ठगी करने, रूपया मांगने पर जान से मारने की धमकी देने, बेटी विदा न करने, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने नगर थानार्न्तगत पुरैना निवासी राहुल पाठक की तहरीर पर कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा निवासी दिनेश प्रसाद मिश्रा के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 406, 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
राहुल पाठक ने दिये तहरीर में कहा है कि उसका विवाह दिनेश प्रसाद मिश्रा की पुत्री कीर्ति मिश्रा के साथ 5 मार्च 2018 को हुआ। विवाह के समय आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर उसके ससुर दिनेश प्रसाद मिश्रा ने एक लाख छियानवे हजार रूपया लिया। राहुल पाठक के अनुसार वह परिवार की आर्थिक स्थिति देख दुबई कमाने गये थे। वहां से जब लौटकर आये तो उनके ससुर दिनेश मिश्रा ने कहा कि उनका डीएम से अच्छा सम्बन्ध है, 10 लाख रूपये की व्यवस्था करा दो, सरकारी नौकरी दिलवा दूंगा। राहुल ने कर्ज आदि लेकर अपने ससुर दिनेश मिश्रा को नगद 10 लाख रूपये दिया। जब उसने नौकरी दिलाने की बात किया तो दिनेश मिश्रा पहले तो टालते रहे बाद में अपनी बेटी को विदा करा लाये। उसके बाद जब राहुल ने अपने ससुर से 10 लाख रूपये वापस मांगा तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां दिया और कहा कि फिर रूपया मांगा को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा।
राहुल पाठक ने अपने ससुर से परिवार के जान माल की रक्षा कराने के साथ ही 10 लाख रूपया वापस दिलाने की गुहार लगाया है।