बस्तीः जनपद के सोनहा थानां क्षेत्र के कनेथू चौराहे पर रविवार की सुबह पिकअप की चपेट में आये बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिली कि इसी थाने के दुबौली के रहने वाले भल्लू की भतीजी आभा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सल्टौआ में पढ़ती है। रविवार की सुबह स्कूल से आभा की तबियत खराब होने की सूचना परिजनों को मिली तो भल्लू अपनी भतीजी को लेने स्कूल पहुंच गया।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसे लेकर लौटते वक्त कनेथू चौराहे पर पीछे से एक पिकअप ने ठोकर मार दी। भल्लू को गंभीर चोट आई, जबकि आभा को हल्की चोट लगी। दोनों को पीएचसी सल्टौआ ले जाया गया, जहां से भल्लू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पिकअप लेकर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार गहरे सदमे मे है। वहीं आये दिन सड़क सुरक्षा को लेकर हो रहे आयोजनो पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।