बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई के गांव मोतीपुर के पास एक खेत से बीते 18 अगस्त को पुलिस ने एक सिर कटी लाश बरामद किया था । उस समय पुलिस के द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद लाश का शिनाख्त नहीं हो पाया था। पुलिस के द्वारा अज्ञात के नाम से मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू किया गया था। जांच के दौरान हत्या के संबंध में कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई पुलिस आखिरकार कातिलों तक जा पहुंची ।
इसी कड़ी में बीते 13 नवंबर को हीरा सिंह के कातिलों को उनके घर से दबोचने मे पुलिस सफल हो गयी । एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि हीरा सिंह का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी मिथिलेश और उसके पूर्व पति बब्बन सिंह तथा बेटी ही निकली । एसपी ने बताया कि मिथिलेश की शादी थाना महराजगंज तराई के गांव महदेइया निवासी बब्बन सिंह से हुआ था, जिससे एक बेटी भी थी। लेकिन बाद मे मिथलेश ने जनपद बहराइच के रहनेवाले हीरा सिंह से कोर्ट मैरिज कर लिया था ।
मृतक हीरा सिंह मिथिलेश की बेटी से भी जबरन शारीरक समबन्ध बनाता था जिसके कारण वह उसे छोड़कर अपने पहले पति बब्बन के पास चली गयी और उसके बाद तीनों ने मिलकर हीरा सिंह का काम तमाम कर दिया । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उनके घर से तीनो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का बोगदा , मृतक के कपड़े और मोबाइल बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है