हर्रैया, बस्तीः शासन के निर्देश पर सरकारी जमीन एवं सड़क किनारे नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटवाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को नगर पंचायत में नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में राजस्व, नगर पंचायत तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। विरोध करने पर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नायब तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को भी अतिक्रमण हटवाया जायेगा। जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः लगभग सात बजे नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी डॉ. गणेश कुमार कन्नौजिया तथा थानाध्यक्ष मृत्युजंय पाठक बभनान चौराहे पर दल-बल के साथ पहुंच गए। सबसे पहले बभनान रोड पर नाली पर किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। इसके बाद टीम मनोरमा घाट पर पंहुची। मनोरमा घाट से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ। जेसीबी मशीन से नाली पर रखे गुमटियों तथा लोगो द्वारा सीढी आदि बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। हनुमान गढी के सामने नाली पर बनाए गए सीढी को तोड़ते समय एक युवती ने जोरदार विरोध किया। टीम द्वारा से किसी तरह समझा-बुझाकर उसे शान्त किया गया।
उसका एक पड़ोसी उसके समर्थन में टपक पड़ा। पुलिस द्वारा युवक को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नही माना। अन्ततः पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम पुराने तहसील पर पहुंची तो नगर पंचायत के शौचालय के सीढी को तोड़ दिया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में दहशत व्याप्त हो गया। अतिक्रमणकारी स्वयं अपना-अपना अतिक्रमण हटाने लगे। पुराने तहसील के सामने सरकारी जमीन पर गुमटी आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को भी टीम ने हटवाना शुरू किया तो दुकानदारो ने एक दिन का समय मांगा। नायब तहसीलदार ने लेखपाल तथा नगर पंचायत प्रशासन से कागजात मंगवाकर देखा जिसके बाद सख्त निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र अतिक्रमण हटा लिया जाय। टीम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक तक अतिक्रमण को हटाया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाया जायेगा।