हर्रैया, बस्तीः उपडाकघर हर्रैया के जीडीएस पैकर रमेश शुक्ल को डाकखाने में एक उपभोक्ता का 50 हजार गिरा मिला। उन्होंनें उपभोक्ता को रूपया वापस कर मानवता की मिशाल पेश किया है। श्री शुक्ल के इस कार्य की लोगो ने भूरि-भूरि प्रसंशा किया है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी भुईधर बुधवार को उपडाकघर हर्रैया में रूपया निकालने गए थे।
उन्होंनें अपने खाते से रूपया 50 हजार निकालकर जेब में रखा लेकिन रूपया नीचे गिर गया। उसी दौरान जीडीएस पैकर श्री शुक्ल वहां पहुंच गए। श्री शुक्ल ने रूपये को ठाकर पोस्टमास्टर को दे दिया। खाताधारक जब घर पहुंचकर जब में हाथ डाला तो रूपया नही था। रूपया जब से गायब देख सके पैरों तले जमीन सिखक गई। खाताधारक तत्काल उप डाकघर पहुंचा। पोस्टमास्टर एवं श्री शुक्ल ने उपभोक्ता को रूपया वापस किया। रूपया मिलते ही उसका चेहरा खिल उठा। श्री शुक्ल के इस कार्य की लोगो ने भूरि-भूरि प्रसंशा किया है। खाताधारक ने श्री शुक्ल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी ईमानदारी जिन्दा है। श्री शुक्ल जैसे ईमानदार लोगो के बल पर ही यह समाज टिका हुआ है।