बस्तीः हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने और प्रिण्ट मीडिया को इण्टरनेट पर लाने के लिये तैयार किये गये गूगल सपोर्टेड नवसृजित प्लेटफार्म नवलेखा की ओर से प्रकाशकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बस्ती व गोरखपुर मंडलों के सैकड़ों प्रकाशकों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर के सरोवर पोर्टिको में प्रशिक्षण के दौरान गिरजा मैडम ने गूगल संर्च इंजन व एडसेंस और इसके कार्य करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी और इससे जुड़ी प्रकाशकों की जिज्ञासा को भी शांत किया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होने लोगों से सवाल किये और जवाब देने वालों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रशिक्षण के बाद प्रकाशकों को प्रमाण पत्र दिया गया। बस्ती के पत्रकारों ने वापस लौटकर नवलेखा को एक सफल कार्यशाला आयोजित करने और नई तकनीकी जानकारी देने के लिये आयोजकों को धन्यवाद दिया। इससे पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्रा, महामंत्री रमेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव तथा पूर्व महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों के दल को हरी झण्डी दिखाकर प्रेस क्लब से रवाना किया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पत्रकारों में अशोक श्रीवास्तव, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, सवेश श्रीवास्तव, अरुणेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्याय, आसुतोष नारायण मिश्रा, हरि ओम प्रकाश, आमोद उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, शहंशाह आलम, खलीफा फारुकी, कपीस मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कौशल सिंह, विश्वेश्वर प्रताप सिंह, जीतेन्द्र त्रिपाठी, कैलाश सन्त, अर्जुन यादव, राजेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में नवलेखा टीम के अभिषेक श्रीवास्तव, अनय शुक्ल व प्रदीप यादव का विशेष सहयोग रहा