गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम परिसर में सामुदायिक सुविधा केन्द्र , सदन भवन एवं नगर निगम कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर निगम कार्यालय भवन सहित 127.18 करोड़ की लागत की 180 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 55.47 करोड़ की 53 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। शिलान्यास व लोकर्पित होने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 182.65 करोड़ रू0 है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 12 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम का भवन लगभग 122 वर्ष पुराना था, नवीन भवन नगर निगम गोरखपुर को बेहतर बनाने के लिए नई व्यवस्था की मांग थी। नये भवन बनने के साथ महानगर का दायरा भी बढ़ेगा और लोगों को बेहतर बूनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पुराने भवन को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाये जिससे लोगों को नगर निगम के इतिहास और इसके गौरव के बारे में जानकारी हो, नगर निगम का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम के नये भवन में आने वालों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था के साथ पार्षदों की बैठक के लिए मीटिंग हाल के साथ साथ नगर निगम का सदन एंव कार्यालय रहेगा इसके साथ ही भवन में वाणिज्यिक स्थान बनाकर नगर निगम को आत्मनिर्भर किया जायेगा। लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम व नगर निकायों को आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। नगर निगम का भवन वास्तु के अनुसार बनाया जाये जिसमें गोरखपुर की संस्कृति की झलक दिखाई दे। उन्होंने कहा कि नगरनिगम तथा जिला प्रशासन मिलकर सूक्ष्म योजना बनाकर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करायें इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारी तैनात कर महानगर के जल जमाव की समस्या व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की विस्तृत योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइटों में एल0ई0डी0 लाइट लगने से विद्युत की काफी बचत हो रही है और नगरनिगम को भी इसका लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेट्रो निर्माण के कार्यों में भी नगरनिगम को जोड़ा जायेगा जिससे नगरनिगम भी लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 7 शहरों को जिसमें गोरखपुर भी शामिल है, को प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे लोगों को और भी अच्छी बुनियादी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है इसमें सभी को जुड़ना होगा। महानगर में बनने वाली सड़कों को इस प्रकार से बनाया जाये कि वे 10 से 15 वर्ष तक चले ताकि गोरखपुर के महानगर वासियों को एहसास हो सके कि वह भी महानगर में रह रहे है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसमें विधायक, पार्षद ही नही सभी आम नागरिकों को भी इससे जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि हर गरीब का अपना मकान हो इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जाये, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए एम्स का निर्माण हो रहा है इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार, नेपाल तक के लोगों को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से बन्द खाद कारखाने को शीघ्र आरम्भ कर दिया जायेगा जिससे किसानों को सुविधा मिलेगी। खाद कारखाना चालू होने से यहां पर रोजगार उपलब्ध होगा और लोग इससे जुड़ेंगे। चिड़ियाघर के आरम्भ होने से गोरखपुर नये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि ठंड के समय कोई भी सड़कों की पटरी पर न सोये इसके लिए नगरनिगम, जिला प्रशासन मिलकर कार्य करें और रैन बसेरों में नोडल अधिकारी भी रखें। ठंड के दृष्टिगत स्कूली बच्चों को स्वेटर तथा जरूरतमंदों को कम्बल आदि की भी व्यवस्था अवश्य की जाये।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उ0प्र0 देश के उत्तम प्रदेशो में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा आज दिन बड़ा सुखद दिन है। आज कई परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है। नगर निगम का यह भवन सदियो पुराना भवन था। नगर निगम कार्यालय नये भवन में सुव्यवस्थित कार्यालय के साथ साथ सभी के बैठने आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इलेक्ट्रिक बसां का संचालन किया जा रहा है जिससे प्रदूषण में काफी कमी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 700 इलेक्ट्रिक बसो की क्रय किया जा रहा है अब दूसरे प्रदेशों के लोगो के द्वारा यह अध्ययन किया जा रहा है कि उ0प्र0 किस प्रकार तेजी से विकास कर रहा है
कार्यक्रम में नगर विधायक डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, एम0एल0सी0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक फतेहबहादुर, शीतल पाण्डेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अंजू चौधरी, पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, ए0डी0जी0 जय नारायण सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि गण एंव वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
1