बस्ती।, सू.वि., मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 14 नवम्बर को 70 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम विवाह मण्डप, शिव हर्ष किसान डिग्री कालेज के सामने आयोजित है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होने बताया कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 14 नवम्बर को सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने ब्लाक से समय से जोड़ों को लेकर कार्यक्रम स्थल पॅहुचे।
विकास भवन में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने कहा कि एसडीएम सदर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। सभी बीडीओं सहायक नोडल अधिकारी होंगे। वर-वधू को दिया जाने वाला सामान कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा उपलब्ध कराया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में 35 हजार रूपये वधू के खाते में भेजा जायेंगा।10 हजार रूपये का जीवनोपयोगी सामान, वस्त्र, गहना दिया जायेंगा। 06 हजार रूपये प्रति जोड़ा विवाह कार्यक्रम, सजावट एवं भोजन की व्यवस्था किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाये समय से गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।