लखनऊ।शोसल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है,यदि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट किसी ने किया तो उसे न केवल मुकदमा झेलना पड़ेगा बल्कि रासुका जैसे कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से इस दिशा में फरमान जारी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय का सोशल मीडिया सेल और साइबर क्राइम यूनिट नजर रखे हुए है। अब तक ऐसे 67 मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसे ब्लाक कराने की कार्यवाही की गई है। डीजी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की मॉनिटरिंग के माध्यम से हरदोई, अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, सहारनपुर, हमीरपुर में एक-एक, औरैया, प्रयागराज में दो-दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। साइबर क्राइम यूनिट ने 4 अन्य प्रकरणों में लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीजीपी ने कहा है कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। चेतावनी दी गई है कि ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर सुनियोजित तरीके से विभेदकारी पोस्ट प्रेषित कर रहे हैं उन्हें अलग से चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, साक्ष्यों के आधार पर रासुका की भी कार्यवाही होगी।