कानपुर। तेजस एक्सप्रेस की खूबियों को जानकर अगर आपका भी मन सफर करने का कर रहा है। लेकिन आप टिकट महंगे होने के कारण तेजस में सफर नहीं कर पाएं हो तो अब आप सफर कर सकते हैं। आपके लिए अभी सुनहरा मौका है क्योंकि आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को त्योहार पर तोहफा दे रहा है। 35 फीसदी कम किराये में ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं।
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्प्रेस का सामान्य तौर पर न्यूनतम किराया 1280 रुपये है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का न्यूनतम किराया 2450 रुपये है। कानपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चेयरकार का 1124 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2310 रुपये देना पड़ता है। हालांकि कभी-कभी सीट के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं।
दीपावली पर तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग 300 के आसपास हो गई थी इसलिए आईआरसीटीसी ने तीन चेयरकार और एकएग्जीक्यूटिव क्लास की बोगी बढ़ा दी है। इससे नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की टिकट कन्फर्म हो गई है।
त्योहारों के सीजन में ट्रेन में सीटें खाली रहने के कारण आईआरसीटीसी ने फैसला लिया है कि किराए में 35 फीसद छूट मिलेगा। इस छूट के तहत यात्री कानपुर से केवल 530 रुपये देकर चेयरकार और केवल 1500 रुपये में एग्जीक्यूटिव क्लास का सफर का लुत्फ उठा सकते हैं