बस्ती : विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपकेंद्रों मुंडेरवा, सालेहपुर, बजहा, पटखवां, खरका, खकुआं, छपिया, रौनाकला, पिपरा जप्ती, मझौआमीर में विद्युत सहायता शिविर लगाकर बिजली बिल वसूली की गई। 179 लोगों से 4.30 लाख रुपये की वसूली हुई। एक्सईएन हेमंत सिंह ने बताया कि 21 मीटर लगाए गए। 29 का बिल संशोधन कराया गया। 11.48 लाख रुपये बिल बकायेदारी में 32 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। महसो उपकेंद्र के अधीन आने वाले कई गांवों में बिजली बिल बकायेदारी में कट चुके कनेक्शन को बिना भुगतान के जोड़कर बिजली उपयोग करने पर 9 के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया।
शिविर में 4.30 लाख की वसूली, नौ पर मुकदमा दर्ज
0
October 19, 2019