बनकटी, बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्रा.स्कूल सिरौती की स्थापना बीस वर्ष पूर्व 1998 में हुई। तत्कालीन शिक्षक शिवपूजन ने निर्माण कराया था। यहाँ बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास के लिये खेल के मैदान को कौन कहे शुद्ध पानी पीने के लिये इन्डिया मार्का हैन्डपम्प स्थापित कराने हेतु जमीन तक अवशेष नहीं है। स्कूल की महज बिल्डिंग को छोडकर चारों तरफ अतिक्रमण कर फसलें उगाई जा रही हैं।
महकमा व प्रशासनिक अधिकारी बेफिक्र हैं। कोई जिम्मदार अधिकारी या तो आज तक यहां पहुंचा नही अथवा पहुंचा तो उसने अव्यस्था और अतिक्रमण देख कार्यवाही की बजाय अपनी आखें मूंद लीं। शनिवार को मौके पर पहुँच कर मीडिया टीम ने देखा कि स्कूल में प्रधानाध्यापक सदानन्द और सहायक शिक्षक शारदा प्रसाद चतुर्वेदी के अलावा दो रसोइया कैलाशी देवी व फूलकुमारी मौजूद हैं। पूँछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में कुल 26 बच्चे पंजीकृत हैं। जब कि पिछले सत्र में 31 बच्चे थे। यह भी बताया शुद्ध पानी के लिये पिछले वर्ष इन्डिया मार्का हैन्डपम्प मिला था लेकिन उसके लिये जमीन अनुपलब्ध होने से हैन्डपम्प की नही लग पाया। ऐसे में मजबूरन साधारण नल का पानी पीना पड रहा है। अब सवाल उठता है कि जब जहाँ विभाग व प्रशासनिक अधिकारी आने जाने से परहेज करते हैं तो वहाँ की शिक्षण व्यवस्था क्या होगी इसका अन्दाजा सहज ही लगाया जा सकता है।