बस्तीः गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 गुरूवार की शाम को कुआनो नदी के अमहट घाट पर सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के संयोजन में भव्य आरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने नदियों को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। अयोध्या से आये पुरोहितों ने वैदि मंत्रोच्चार के बीच आरती कराया। इससे पहले गणेश और बाद में भगवान शिव की आरती हुई। हजारों पुरूषों और महिलाओं से खचाखच भरे अमहट घाट का नजारा देखने लायक था। क्लब की ओर से श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क पूजा की थाल की व्यवस्था की गयी थी। करीब 40 मिनट तक आरती की गूंज ने आसपास का वातावरण प्रेरक और आध्यात्मिक बना दिया। चित्रांश क्लब के वालेण्टियर्स, पुलिस प्रशासन व कई अन्य सामाजिक संगठनों के लोग श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा की देखरेख करते देखे गये। नगरपालिका एवं पुलिस अधीक्षक हमेराज मीणा के निर्देश पर घाट पर की गयी साफ सफाई, प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था की सभी सराहना कर रहे थे। चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त जहां बीच बीच में माइक पर चित्रांश क्लब का उद्देश्य सबका सम्मान, अनुशान और भाईचारा दोहरा रहे वो वहीं गायक और क्लब के महामंत्री पंकज गोस्वामी व उनके साथी कलाकर भजनों से सभी को सराबोर करते रहे।
क्लब के अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श पूरी टीम को सजग करते रहे जिससे किसी को असुविधा न हो और कोई दुर्घटना भी न होने पाये। एक साथ सैकड़ों लोगों के आरती की थाल के सीढ़ियों पर खड़े रहने से ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ी। संरक्षक अनूप खरे ने प्रसाद वितरण से लेकर आरती की थाल बांटने व घाट की सीढ़ियों पर संभावित दुर्घटना से बचाने के लिये पूरी तरह सक्रिय दिखे। कार्यक्रम के बाद क्लब के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा, राना दिनेश प्रताप सिंह सुड्डू, दिनेश श्रीवास्तव, महेन्द्रनाथ यादव, अंकुर वर्मा, अजय अज्जू हिन्दुस्थानी, संतोष सिंह, पवन कसौधन, रेखा चित्रगुप्त, अरविन्द श्रीवास्तव गोला, सर्वेश श्रीवास्तव, सुबाष शुक्ल, अमरमणि पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव आदि का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने आम जनमानस से नदी में कूछ़ा करकट व प्लास्टिक की वस्तुये न डालने की अपील किया है। उन्होने बताया कि भव्य आरती के आयोजन का उद्देश्य नदियों के प्रति लोगों की आस्था जागृत करना है जिससे लोग नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिये खुद ही ओ आयें। चित्रांश क्लब अपने उद्देश्य में सफल रहा है। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, दुर्गेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, दुर्गेश श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला, जी रहमान, सतेन्द्र श्रभ्वास्तव, संध्या दीक्षित, राजेश श्रीवास्तव, समेश श्रीवास्तव, दीनदयाल तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।