बस्ती। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी दी गई। इस दौरान शहीद जवानों के कारनामे भी याद किए गए।
पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर इस वर्ष देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत को याद कर उन्हे नमन किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया था। इस लड़ाई में 10 जवानों ने बलिदान दिया था। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार, सभी सीओ, आरआइ, निरीक्षक आदि मौजूद रहे।