बस्ती । रविवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान के प्रबन्ध कार्यकारिणी और साधारण सभा की वार्षिंक बैठक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में अध्यक्ष प्रेमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत से नये सत्र के लिये पांच वर्ष हेतु पदाधिकारियों का चयन किया गया।
यह जानकारी देते हुये महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि सर्व सम्मत से प्रेमनाथ चौधरी अध्यक्ष, डा. वी.के. वर्मा महामंत्री, ओम प्रकाश चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. आर.पी. वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ ही धु्रवचन्द पटेल, चौधरी राजेश निराला, ई. राजेन्द्र चौधरी, डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी, ई. विक्रम चौधरी, राम शिरोमणि चौधरी मंत्री, आर.के. सिंह पटेल कोषाध्यक्ष, विजय कुमार सिंह पटेल लेखा निरीक्षक चुने गये। इसके अतिरिक्त राम कृपाल चौधरी, धर्मदेव पटेल, टी.आर. वर्मा, झिनकान चौधरी, गौरव, शिवसरन चौधरी, सुजीत कुमार, डा. श्याम नरायन, विद्या सागर चौधरी, अवनीश कुमार, राधेश्याम, जीतेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, रमाकान्त चौधरी, श्याम लाल, राघवेन्द्र प्रताप, अद्याशरण, सूर्य प्रताप, प्रेमचन्द्र पोरस कार्यकारिणी सदस्य एवं रामकमल चौधरी, राकेश चौधरी विशेष आमंत्रित सदस्य चुने गये।
बैठक में आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती को मनाये जाने पर निर्णय के साथ ही छात्रावास के विकास व अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गई।
प्रेमनाथ अध्यक्ष, डा. वी.के. वर्मा महामंत्री बने
0
October 21, 2019