बस्ती। बालू ठेके में साझीदार बनाने के नाम पर एक करोड़ रुपये तीन अलग-अलग व्यक्तियो से लेकर साझीदार न बनाने की शिकायत पर सोनहा थाने में रामनगर विकास खंड के प्रमुख राम नरेश चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सोनहा थाना क्षेत्र के एकडेगवा निवासी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में प्रमुख पर दो बार मे 25 लाख रुपये बालू ठेके में साझीदार बनाने के नाम पर ले लिए जाने और साझीदार न बनने का आरोप लगाया है।इसी प्रकार सोनहा थाना क्षेत्र के ही मंडफ़ निवासी अशोक मिश्र ने तीन बार मे 50 लाख और सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसँम निवासी दीपक पांडेय ने दो बार मे 25 लाख रुपया ले लिए जाने और साझीदार न बनाने की तहरीर दिया है।
सोनहा पुलिस ने तीनों तहरीर पर नउआ गावँ निवासी राम नगर के प्रमुख राम नरेश चौधरी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420,406 में अलग अलग तीन मुकदमा दर्ज किया है।