हरदोई । दो खिलाड़ियों ने जिले का फिर नाम रोशन किया। बिजनौर में हुई ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंजली श्रीवास्तव ने बालिका वर्ग में 33 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल और गुलफाम ने जूनियर पुरुष वर्ग में 51 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खुशी जाहिर की है।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में बिजनौर के नजीबाबाद में चल रही ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंजली श्रीवास्तव और गुलफाम ने मेडल जीते हैं। उप क्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनके दिशा-निर्देशन में अभ्यास करते हैं। कोच के रूप में वह ताइक्वांडो विधा में खिलाड़ियों को पारंगत बना रहे हैं। बिजनौर में प्रदेश की 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बताया कि बालिका वर्ग में वैदिक विद्या मंदिर की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने 33 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बरेली की खिलाड़ी भिड़ते हुए 12 के मुकाबले 10 प्वाइंट अर्जित किए और सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं शहर के आलूथोक टिलिया निवासी एसडी इंटर कालेज के छात्र गुलफाम ने पुरुष वर्ग में 51 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में रायबरेली के खिलाड़ी से कांटे की टक्कर में 15 में से 13 प्वाइंट अर्जित कर सिल्वर मेडल जीता है। दोनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिला एवं परिवार का नाम रोशन किया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेयश चौबे, पूनम तिवारी, शशि राठौर, अब्दुल हफीज आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खुशी जाहिर की है।