बस्ती।प्रदेश में सरकार की योजनाओ की समीक्षा के लिये मुख्यमंत्री की ओर से सभी जिलो में नोडल अधिकारी की बना कर भेजा गया है।जिसके क्रम में जनपद में नियुक्त नोडल अधिकारी श्रुति सिंह और एसपीएस किरन यादव ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में महिलाओं से जुड़ी
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वर्ष 2018-19 में मिले 25 लाख रुपये में से मात्र 10 लाख रुपये व्यय होने पर
नोडल अफसर ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। इसके लिए प्रोबेशन अधिकारी
राकेश सिंह को शोकाज नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
महिला नोडल अफसरों ने बिदुवार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों
में भर्ती मरीज को दिए जा रहे नाश्ते व भोजन के बारे में पूछताछ की अधिकारी समुचित जवाब नहीं दे पाए। जननी सुरक्षा योजना में 65839 लक्ष्य
के सापेक्ष मात्र 17302 प्रसव की सूचना व इसमें से 195 महिलाओं को आर्थिक
सहायता न मिलने पर नाराजगी जताई। 500 आशाओं को उनका मानदेय नहीं मिला है,
जबकि उनके लाभार्थी को भुगतान हो चुका है। एनीमिया मुक्त प्रदेश अभियान
की समीक्षा में पाया कि 3107 स्कूल जाने वाली किशोरियों व 202 स्कूल न जाने वाले किशोरियां अभी भी एनीमिक हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने बताया कि किशोरियों को दवा के साथ-साथ 500 ग्राम देशी घी भी दिया
जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना के प्रचार के लिए निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार /महेंद्र
<no >titletitletitle
0
October 24, 2019